ड्राइविंग टेस्ट के लिए चंबा का लंबा सफर

भरमौर—उपमंडल मुख्यालय भरमौर में करीब एक वर्ष से लाइसेंस बनाने के लिए ड्राइविंग टेस्ट नहीं हो रहे है, जिसके चलते लाइसेंस बनाने के लिए  लोगों को टेस्ट के लिए जिला मुख्यालय चंबा की ओर रुख करना पड़ रहा है। हालांकि पूर्व में भरमौर में ही ड्राइविंग टेस्ट होता रहा है और इससे क्षेत्र के लोगों को भी सुविधा मिल रही थी। लेकिन लंबे समय से अब यहां पर टेस्ट न होने की वजह से लोगों को अपनी जेबें ढीली करनी पड रही है।  उपमंडल मुख्यालय भरमौर में ही पहले ड्राइविंग टेस्ट की व्यवस्था थी। इसके तहत एमवीआई भरमौर आकर लाइसेंस बनाने के इच्छुक लोगों की परीक्षा लेते थे, लेकिन लंबे समय से यहां पर ड्राइविंग टेस्ट ही नहीं हो रहे है। इससे लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। लोगों का कहना है कि कई मर्तबा अचानक ड्राइविंग टेस्ट की तिथि में भी फेरबदल कर दिया जाता है, जिस कारण भी टेस्ट के लिए जिला मुख्यालय जाने वालों को भी नुकसान उठाना पड़ता है। लोगों का कहना है कि ड्राइविंग टेस्ट के लिए करीब 60 किलोमीटर का सफर तय कर चंबा जाना पड़ता है। क्षेत्रवासियों ने प्रशासन और स्थानीय विधायक से मांग की है कि पहले की तरह भरमौर में ही ड्राइविंग टेस्ट की व्यवस्था की जाए।