दादी मां के नुस्‍खे

*  रात को त्रिफला चूर्ण को गर्म पानी के साथ लेने से कब्ज से राहत मिलती है।

* हल्दी एवं सेंधा नमक पीसकर उसे शुद्ध सरसों के तेल में मिलाकर सुबह-शाम मंजन करने से  दांतों का दर्द बंद हो जाता है।

* कब्ज है तो रात को भोजन के बाद 20 एमएल एलोवेरा का  रस पिएं।

* सुबह पांच दाने मुन्नके के खाने से कब्ज दूर होती है।

* महीने में तीन बार अंडे और जैतून के तेल से अपने बालों को कंडिशनिंग करें ।

* एलोवेरा और शहद को नाहाने से आधा घंटा पहले बालों पर लगाइए और उसके बाद बालों को  धो लीजिए।

* आंवला खाना और इसका रस बालों पर लगाना लाभकारी  होता है।

Email : feature@divyahimachal.co

पाठकों से- अगर आपको कोई घरेलू स्वास्थ्य नुस्खा आता है, तो आप भी इस स्तंभ में शामिल हो जाइए। आपके नुस्खे हम नाम सहित प्रकाशित करेंगे।