दुर्गेठी में लगाई जाए एटीएम

भरमौर—उपमंडल के दुर्गेठी में एटीएम मशीन स्थापित करने की मांग जोर पकड़ने लगी है। आधा दर्जन के करीब पंचायतों के लोग यहां स्थित हिमाचल ग्रामीण बैंक के ग्राहक है। लिहाजा यहां पर एटीएम न होने के चलते लेन-देन के कार्य में ही लंबा वक्त लग जाता है। जिस कारण ग्राहकों को भी यहां पर मुश्किलों का सामना करना पड रहा है। जनजातीय क्षेत्र विकास समिति के अध्यक्ष एवं ग्राम पंचायत दुर्गेठी के प्रधान सुरेश शर्मा का कहना है कि यहां पर हिमाचल ग्रामीण बैंक की शाखा है, जोकि पीएनबी के अधीन कार्य करती है। उन्होंने कहा कि बैंक की शाखा के तहत ग्राम पंचायत दुर्गेठी, औराफाटी, जगत, रूणूहकोठी और तुंदा के ग्रामीण लेने-देन का कार्य करते है और इन पंचायतों का मनरेगा संबंधी लेन-देन भी यहीं से हेाता है। प्रधान का कहना है कि यहां पर अक्सर बैंक में लाईनें लगी रहती है। चंूकि लेन-देन का सारा काम प्रबंधक ही देखते है। इस स्थिति में दूरदराज के गांवों से आने वाले लोगों को घंटों यहां पर लाईनों में खडा रहना पडता है। वहीं ज्यादा भीड होने पर उन्हें मजबूरन यहां रूकना पडता है। उन्होंने बैंक प्रबंधन से मांग की है कि लोगों की समस्याओं को देखते हुए जल्द से जल्द यहां पर एटीएम मशीन स्थापित की जाए।