दो ट्रांसजेंडर को भी चाहिए पेंशन

सामाजिक सुरक्षा को पहली बार कांगड़ा से आए आवेदन

धर्मशाला – प्रदेश सरकार की सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना को जिला कांगड़ा में पहली बार दो ट्रांसजेंडर ने भी विभाग के पास आवेदन किया है। जिला कांगड़ा में पहली बार ट्रांसजेंडर द्वारा सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के लिए आवेदन करने के मामले आने के बाद उनको पेंशन शुरू करने को प्रक्रिया भी आरंभ कर दी गई है। योजना के तहत 70 वर्ष पूरे करने वाले व्यक्ति को 850 रुपए, जबकि 70 वर्ष से अधिक आयु वाले व्यक्ति को 1500 रुपए मासिक सामाजिक सुरक्षा पेंशन प्रदान की जाएगी। जानकारी के अनुसार सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा कमजोर, असहाय तथा गरीब परिवार से संबंध रखने वाले लोगों को विभिन्न योजनाआें के तहत आर्थिक सहायता प्रदान करने के लिए सामाजिक सुरक्षा पेंशन प्रदान की जाती है। इसी कड़ी में जिला कांगड़ा में विभिन्न कैटेगरी के तहत सामाजिक सुरक्षा पेंशन के लिए आवेदन पहुंचते हैं, लेकिन ट्रांसजेंडर कैटेगरी के आवेदन विभाग के पास नहीं पहुंचते थे। इस वर्ष जिला कांगड़ा में प्रदेश सरकार द्वारा ट्रांसजेंडर कैटेगरी को पेंशन शुरू करने के लिए 10 का टारगेट दिया गया था, लेकिन विभाग के पास अभी तक मात्र दो ही आवेदन पहुंचे हैं। विभागीय अधिकारियों की मानें तो जिला कांगड़ा में पहली बार ट्रांसजेंडर कैटेगरी के दो आवेदन पहुंचे हैं। इन आवेदनों की प्रक्रिया पूरी करते हुए विभाग ने जुलाई माह से दोनों मामलों में पेंशन की मंजूरी प्रदान कर दी है। उधर, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के जिला कल्याण अधिकारी असीम सूद ने बताया कि जिला में पहली बार दो ट्रांसजेंडर द्वारा सामाजिक सुरक्षा पेंशन के लिए आवेदन किया है। इस वर्ष विभाग को सरकार ने 10 ट्रांसजेंडर लोगों को पेंशन देने का लक्ष्य दिया था, जिसमें से दो लोगों द्वारा किए गए आवेदनों पर पेंशन की मंजूरी जुलाई माह से दे दी गई है।