द्रंग में एक ही परिवार के छह डाक्टर

किसान की बेटी मोनिका ने नीट की परीक्षा पास कर रोशन किया क्षेत्र का नाम

पद्धर – परिश्रम मानव जीवन का वह हथियार है, जिसके बल पर भारी से भारी संकटों पर भी जीत हासिल की जा सकती है। संसार भी हमेशा परिश्रमी व्यक्तियों का लोहा मानता है। वे बाधाओं से लड़ते हुए अपने जीवन लक्ष्य की प्राप्ति कर ही लेते हैं। वर्ष 2018 देश भर में 150 शहरों में 60000 एमबीबीएस सीटों पर दाखिले के लिए कुल 13.36 लाख छात्र नीट में शामिल हुए थे। 13.36 लाख छात्रों में  से द्रंग विधानसभा क्षेत्र के पद्धर ब्लॉक के बडीधार गांव के एक किसान परिवार हंसराज ठाकुर की बेटी मोनिका ठाकुर ने नीट की परीक्षा पास कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। मोनिका ठाकुर ने नीट की परीक्षा में 468 नंबर लेकर हिमाचल प्रदेश के जिला हमीरपुर मेडिकल कालेज में स्थान हासिल कर लिया है। द्रंग विधानसभा क्षेत्र का यह एक ऐसा पहला परिवार है, जिसमें मोनिका ठाकुर छठी डाक्टर बनने के लिए हमीरपुर मेडिकल कालेज में इस वर्ष अपनी पढ़ाई शुरू करेंगी। मोनिका ठाकुर के पिता हंसराज ठाकुर के बड़े भाई पारस राम ठाकुर आयुर्वेदिक उपनिदेशिक के पद से सेवानिवृत्त हैं और उनके दोनों बेटे डा. अजय ठाकुर शिशु विशेषज्ञ और डा. संजीय ठाकुर ऑर्थो सर्जन के पद पर कार्यरत हैं। यही नहीं, डा. अजय की धर्मपत्नी डा. ज्योति ठाकुर बीडीएस और डा. संजीय  की पत्नी सचेता ठाकुर मंडी क्षेत्रीय अस्पताल में एमडी डेंटल के पद पर कार्यरत हैं। मोनिका के माता-पिता कृषि के कार्य के साथ-साथ  दुकानदारी भी करते हैं। पिता मंडी के समखेतर बाजार में कपड़े की दुकान चला रहे हैं। समखेतर में पिछले कई सालों से किराए के एक मकान में रहते हैं। उसी किराए के मकान में रह कर मोनिका ने अपनी 12वीं की पढ़ाई भी पूरी की है।  12वीं की परीक्षा पास करने के बाद मोनिका ठाकुर ने एक वर्ष मंडी में ही कोचिंग कर नीट की तैयारी की। मोनिका ठाकुर ने बचपन से लेकर 12वीं तक की शिक्षा मंडी डीएवी स्कूल से पूरी की। वर्ष 2017 में मोनिका ने 12वीं की परीक्षा 86 प्रतिशत अंक लेकर उत्तीर्ण की है।