धूमधाम से मनाया गुरु पूर्णिमा पर्व

डलहौजी —पर्यटन नगरी डलहौजी में मंगलवार को गुरु पूर्णिमा का पर्व श्रद्धाभाव के साथ मनाया गया। इस अवसर पर सदर बाजार स्थित लक्ष्मी नारायण मंदिर में भारी संख्या में भक्तों व शिष्यों ने हाजिरी भरकर श्री पावाहारी 1008 श्री बालकृष्ण यती जी महाराज महामंडलेश्वर गुरु की तस्वीर के समक्ष पूजा-अर्चना कर आशीर्वाद हासिल किया। सनातन धर्म सभा सदर बाजार डलहौजी के प्रधान रत्न चंद शर्मा ने गुरु की महिमा का बखान करते हुए बताया कि गुरु पूर्णिमा गुरु के प्रति श्रद्धा व समर्पण का पर्व है। गुरु के दिए ज्ञान से ही हमारा जीवन सुखी होता है। शिक्षक हमें विषयगत ज्ञान देता है, जबकि गुरु हमारे अंतरूकरण को स्वच्छ और स्वस्थ करता है। इस मौके पर श्रद्धालुओं ने पूजा-अर्चना के बाद भजन कीर्तन भी किया। तदोपरांत दोपहर बाद मंदिर में विशाल भंडारे का आयोजन भी किया, जिसमें भारी तादाद में श्रद्धालुओं ने प्रसाद  ग्रहण किया।