नर्स भर्ती ठेके पर हुई, तो बर्दाश्त नहीं

 मंडी —हिमाचल प्रदेश नर्सिंग एसोसिएशन ने सरकार को आगाह किया है कि यदि नर्सों की भर्ती ठेके  के आधार पर करने की कोशिश की, तो यह सहन नहीं होगा।  एसोसिएशन की प्रदेशाध्यक्ष अरुणा कौर लुथरा ने कहा कि विश्वनीय सूत्रों के हवाले से पता चला है कि हमीरपुर मेडिकल कालेज में नर्सों की भर्ती ठेके पर की जा रही है। एसोसिएशन ने सरकार से आग्रह किया कि नर्सों की भर्ती में ठेकेदारी प्रथा को बंद किया जाए और भर्ती बैचवाइज व कमीशन के माध्यम से की जाए। एसोसिएशन का मानना है कि नर्सों का कार्य सेंसटिव होने के साथ साथ समर्पण व जिम्मेदारी वाला होता है। उन्हें जीवित मानव प्राणियों के साथ कार्य करना होता है। यह कोई सिक्योरिटी या सफाई का काम नहीं है, जो ठेकेदारों के माध्यम से करवाया जाए। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि नर्सें किसी भी हालत में ठेकेदारों के माध्यम से काम नहीं करेंगी।