निवेश लाने दिल्ली गए मुख्यमंत्री

आज राउंड टेबल कान्फ्रेंस, 50 से ज्यादा देशों के राजदूतों से होगी बात

शिमला —हिमाचल में निवेश के लिए विदेशी भ्रमण करके लौटे मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर अब दिल्ली रवाना हो गए हैं। दिल्ली में मुख्यमंत्री की निवेशकों के साथ अहम बैठक है। यहां पर राउंड टेबल कान्फ्रेंस के साथ दूसरे देशों के एंबेसेडरों के साथ महत्त्वपूर्ण चर्चा होगी। दिल्ली के बाद इस तरह का आयोजन अहमदाबाद में किया जाएगा। बड़ा निवेश लाने के लिए सरकार के प्रयास निरंतर चल रहे हैं। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर मंगलवार को दोपहर में सड़क मार्ग से दिल्ली के लिए रवाना हुए। शिमला में मौसम खराब होने व आसमान पर धुंध छाई रहने के कारण हेलिकाप्टर की उड़ान नहीं हो सकती थी। इस वजह से सीएम सड़क मार्ग से कालका तक गए और वहां से रेल मार्ग द्वारा दिल्ली के लिए निकले। सीएम रात को 10 बजे के करीब दिल्ली पहुंचे। बुधवार को मुख्यमंत्री सुबह डोमेस्टिक रोड शो में शामिल होंगे, जिसमें निवेशकों को हिमाचल आने का न्यौता दिया जाएगा। यहां ग्लोबल इन्वेस्टर मीट के लिए इन लोगों को बुलाया जाएगा। इसके बाद वहां दूसरे देशों के एंबेसेडर्ज के साथ राउंड टेबल कान्फ्रेंस होगी, जिसमें कई देशों के एंबेसेडरों के पहुंचने की उम्मीद है। पच्चास से ज्यादा देशों को इसके लिए हिमाचल ने न्योता दे रखा है। यहां पार्टर्नर कंट्री बनाए जाने को लेकर चर्चा होगी, वहीं दूसरे देशों से निवेश लाने पर भी बातचीत होगी।

कल जाएंगे अहमदाबाद

11 जुलाई को सीएम अपनी टीम के साथ दिल्ली के इंटरनेशनल इंदिरा गांधी ऐयरपोर्ट  से अहमदाबाद के लिए रवाना होंगे और 12 को अहमदाबाद में डोमेस्टिक रोड शो में हिस्सा लेंगे। इसके अलावा वहां मुख्यमंत्री नामी कंपनियों के मालिकों से भी मुलाकात करेंगे। तेरह जुलाई को सुबह सीएम वहां से चंडीगढ़ और फिर शिमला के लिए उड़ान भरेंगे।