निशा की मद्द को जुटाया चंदा

डलहौजी—उपमंडल की ग्राम पंचायत बगढ़ार की गंभीर बीमारी से जूझ रही निशा की मदद के लिए युवाओं ने हाथ बढ़ाया है। युवाओं ने निशा को चिकित्सीय उपचार में आर्थिक मदद के लिए रविवार को शहर में चंदा एकत्रित किया। युवा पूजन गुप्ता, विराज तलवार, आदित यादव, अमिल शर्मा, रोमांचक महाजन, गर्व गंडोत्रा, आर्यन शर्मा व इशान तलवार ने रविवार को दुकानदारों व स्थानीय लोगों से निशा की मद्द के लिए उदारता से आर्थिक मद्द देने का आह्वान किया। उन्होंने बताया कि इस अभियान के दौरान एकत्रित राशि को निशा के परिजनों को सौंपा जाएगा। बतातें चलें कि बगढ़ार पंचायत के बाबू राम की 23 वर्षीय बेटी निशा की दोनों किडनियां फेल हो चुकी है। चिकित्सकों ने निशा को बचाने का एकमात्र उपाय किडनी प्रत्यारोपण बताया है, जिसमें करीब 18 से 20 लाख रुपए खर्च आएगा। बेटी के उपचार पर इतनी ज्यादा रकम जुटाना बाबूराम के बस में नहीं है।  अब निशा के परिजनों को लोगों से मिल रही आर्थिक मदद से अपनी बेटी के जल्द स्वस्थ होने की उम्मीद बंध गई है। बहरहाल, निशा की मदद के लिए युवाओं ने आगे आकर समाज में एक सकारात्मक संदेश दिया है।