पहले राउंड में ही भर गई सभी सीटें

कृषि विश्वविद्यालय में वैटरिनरी- एग्रीकल्चर स्नातक कोर्स को काउंसिलिंग

पालमपुर —प्रदेश कृषि विश्वविद्यालय में नए सत्र के लिए आयोजित की गई पहली ही काउंसिलिंग में स्नातक स्तर के कोर्सेज की तमाम सीटें फुल हो गई हैं। ऐसे में पिछले लंबे समय के दौरान पहली बार हुआ है, जब बीवीएसी एंड एएच यानी वैटरिनरी और बीएससी ऑनर्स एग्रीकल्चर की सभी सीटें पहली काउंसिलिंग में भर गई हैं। इससे पूर्व दूसरी और कभी-कभी तीसरी काउंसिलिंग तक भी बात पहुंचती रही है। इसका एक कारण यह भी माना जा रहा है कि कुछ अन्य महत्त्वपूर्ण कोर्सेज की काउंसिलिंग हो चुकी है और काफी बच्चे पहले ही वहां सिलेक्ट हो चुके हैं। गौर रहे कि इन कोर्सेज के लिए इस बार रिकार्ड 17 हजार से अधिक छात्रों ने ऑनलाइन आवेदन किया था। एग्रीकल्चर की 120 और वैटरिनरी की 60 सीटों के लिए करीब 15 हजार छात्रों ने प्रवेश परीक्षा दी थी। जानकारी के अनुसार इस बार मैरिट भी काफी हाई गई है। बीते वर्ष एग्रीकल्चर में पूरी सीटें दूसरी काउंसिलिंग के बाद भरी जा सकी थीं और मैरिट 82 अंक तक गई थी। फिलहाल सभी वर्गों की तमाम सीटें भरने से उन छात्रों को निराशा हुई है, जो 110 के करीब अंक लेने के बाद भी चयनित नहीं हो पाए हैं। हालांकि अभी उनके लिए एक ही संभावना है कि कोई छात्र किसी कारणवश अपनी सीट छोड़ जाए। कृषि क्षेत्र में ऐसा समय आ गया है जब विभिन्न विभागों व संस्थानों में कृषि स्नातकों के लिए पद होने के बावजूद आवेदक नहीं हैं। एक यह भी वजह है कि कृषि संबंधित विभिन्न कोर्सेज के लिए आवेदकों का आंकड़ा बढ़ने लगा है।

छात्राएं भी कम नहीं

कृषि और वैटरिनरी में शिक्षा प्राप्त करने को आतुर विद्यार्थियों में छात्राओं की संख्या भी काफी अधिक है। कृषि कालेज में पिछले कुछ समय के दौरान छात्रों से अधिक छात्राएं पढ़ कर निकली हैं। 2006 से 2018 तक की अवधि में एग्रीकल्चर कालेज से शिक्षा ग्रहण करने वाले विद्यार्थियों में छात्राओं की संख्या अधिक रही है। वहीं, इस वर्ष वैटरिनरी कालेज से स्नातक हुए छात्रों में पहले तीन स्थानों पर लड़कियों ने ही कब्जा किया है।