पांच ट्रिलियन इकोनॉमी का लक्ष्य

शिमला – भारत सरकार में वित्त एवं कारपोरेट अफेयर्स राज्यमंत्री अनुराग ठाकुर ने संसद भवन में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) द्वारा आयोजित ‘आंत्रपेन्योर ऑफ भारत’ कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि उपस्थित होकर युवा उद्यमियों से उनके क्षेत्र विशेष पर परिचर्चा की। इसका उद्देश्य नए उद्यमियों और सरकार के बीच संवाद स्थापित करना, उद्योग जगत की समस्याओं का जल्द निदान के तौर-तरीकों को विकसित करना था। अनुराग ठाकुर ने युवा उद्यमियों से 2025 तक भारत को पांच ट्रिलियन इकोनॉमी बनाने के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लक्ष्य में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने की अपील की।