पीवी सिंधु सेमीफाइनल में

इंडोनेशिया ओपन के क्वार्टर फाइनल में ओकुहारा को मात

जकार्ता – भारत की चोटी की शटलर पीवी सिंधु ने शुक्रवार को जापान की नोजोमी ओकुहारा को सीधे गेम में हराकर इंडोनेशिया ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट के महिला एकल के सेमीफाइनल में प्रवेश किया। ओलंपिक रजत पदक विजेता और यहां पांचवीं वरीयता प्राप्त सिंधु को जापान की तीसरी वरीयता प्राप्त खिलाड़ी को 21-14, 21-7 से हराने के लिए किसी तरह की मशक्कत नहीं करनी पड़ी। यह मैच केवल 44 मिनट तक चला। यह भारतीय खिलाड़ी इस बीडब्ल्यूएफ विश्व टूअर सुपर 1000 टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में चीन की दूसरी वरीयता प्राप्त चेन यु फेइ से भिड़ेगी। सिंधु न शुरू से ही मुकाबले में अपना दबदबा बनाए रखा। उन्होंने लय हासिल करने में ज्यादा समय नहीं लगाया। एक समय स्कोर 6-6 से बराबरी पर था, लेकिन इसके बाद भारतीय खिलाड़ी ने पीछे मुड़कर नहीं देखा। सिंधु ने लगातार चार अंक बनाकर 10-6 से बढ़त बनाई। इसके बाद ओकुहारा ने दो अंक बनाए, लेकिन ब्रेक तक भारतीय खिलाड़ी 11-8 से आगे थी। सिंधु ने खेल पर मजबूत पकड़ बना दी और ओकुहारा को कोई मौका नहीं दिया।