पुरानी पेंशन को उठेगी आवाज

न्यू पेंशन स्कीम कर्मचारी महासंघ ने लाभ पाने को बनाई नीति

बिलासपुर -न्यू पेंशन स्कीम कर्मचारी महासंघ प्रदेश स्तरीय बैठक बिलासपुर में संपन्न हुई। इसकी अध्यक्षता प्रदेशाध्यक्ष नरेश ठाकुर ने की। बैठक में न्यू पेंशन स्कीम कर्मचारी महासंघ के नवनिर्मित संविधान को पूर्ण रूप से अंगीकृत किया गया तथा संविधान के अनुरूप ब्लॉक स्तर से लेकर राज्य स्तर तक के चुनाव करके नई कार्यकारिणी का गठन करने का प्रस्ताव पारित किया गया। प्रदेश महासचिव भरत शर्मा ने बताया कि ब्लॉक स्तर के चुनाव सितंबर, जिला स्तर के चुनाव अक्तूबर व राज्य स्तर के चुनाव तीन नवंबर को करवाकर संगठन की नई प्रदेश कार्यकारिणी का गठन करने का निर्णय लिया गया। बैठक में सरकार से पुरानी पेंशन बहाली का मुद्दा उठाने का भी प्रस्ताव पारित किया गया तथा मृत्यु एवं अपंगता होने पर पुरानी पेंशन के लाभ दिए जाने की मांग सरकार से एकमत होकर उठाई गई गई। उन्होंने बताया कि भाजपा राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा व केंद्रीय वित्त मंत्री अनुराग ठाकुर से दिल्ली में जाकर पुरानी पेंशन बहाली की मांग रखने के लिए कमेटी का भी गठन किया गया। बैठक में राज्य महासचिव भरत शर्मा, राज्य वरिष्ठ अध्यक्ष सौरभ वैद्य, विशाल शर्मा प्रवक्ता, महेंद्र भारद्वाज, ज्योतिका मेहरा, कपिल राघव, सुभाष शर्मा, नित्यानंद शदात, सुरेश चौहान, भूपेंद्र सिंह, अब्दुल रशीद, प्रदीप कुमार, जावेद इकबाल, राकेश कुमार, श्यामलाल गौतम, स्वरूप रावत, राजेंद्र कुमार, राजेंद्र मिन्हास, विनोद डोगरा, सुनील जरियाल, राकेश कुमार, कमल, कुलदीप, सुरजीत व बाबू लाल आदि मौजूद रहे।