प्रदेश के अस्पतालों में खुलेंगे फ्री मेडिसिन स्टोर

शिमला  – प्रदेश में फ्री जेनेरिक स्टोर खोलने के लिए एक रोडमैप तैयार किया जाएगा। अब अस्पतालों में फ्री मेडिसिन स्टोर के नाम से मरीजों को दवा मिल पाएगी। यूं भी कहा जा सकता है कि अब बदले नाम के साथ सभी अस्पतालों में फ्री मेडिसिन स्टोर मरीजों को दवा दे  पाएंगे। गौर हो कि अभी आईजीएमसी पहला ऐसा अस्पताल बना है, जहां पर स्टोर का नाम बदला गया है। है। पहले स्टोर के बाहर जेनेरिक नाम छपा रहता था, जिसके बाहर अब फ्री मेडिसिन स्टोर लिखा जाना सभी अस्पतालों के लिए तय किया गया है। बताया जा रहा है कि जेनेरिक नाम को इसलिए हटाने पर सरकार द्वारा विचार किया है, क्योंकि जेनेरिक नाम से दवा लेने पर मरीजों ने गुरेज किया है। देखा जा रहा है कि मरीज़ जेनेरिक नाम पर कम विश्वास दिखा रहे थे। प्रदेश सरकार द्वाराइसको लेकर एक रोडमैप तैयार किया जा रहा है। इसमें खासतौर पर दवाआें की गुणवत्ता को आधार बनाया गया है। गौर हो कि ‘दिव्य हिमाचल’ द्वारा उठाए गए मुद्दे में दवाआें के नाम पर पर्ची पर जेनेरिक दवाआें को लिखने का दबाव डाल रही सरकार की खरीददारी को कठघरे में खड़ा किया गया था।