प्रदेश में अनुपूरक परीक्षा सितंबर में

धर्मशाला – हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा राज्य भर के सभी राजकीय व निजी स्कूलों में सितंबर में होने वाली नौवीं व जमा एक कक्षा की अनुपूरक परीक्षा के लिए प्रश्न पत्र उपलब्ध करवाए जा रहे हैं। बोर्ड अध्यक्ष डा. सुरेश कुमार सोनी ने कहा कि समस्त राजकीय व निजी स्कूल के प्रधानाचार्य, मुख्याध्यापक विषयवार प्रश्न पत्रों की मांग, संख्या तथा प्रश्न पत्र शुल्क मूल्य एक सौ रुपए प्रति छात्र की दर से बैंक ड्राफ्ट द्वारा सचिव स्कूल शिक्षा बोर्ड के नाम बनाकर भेजना सुनिश्चित करें। मांग भेजने की अंतिम तिथि 25 जुलाई निर्धारित की गई। यदि निर्धारित तिथि तक किसी स्कूल द्वारा प्रश्न पत्रों की मांग व शुल्क बोर्ड कार्यालय को प्राप्त नहीं होता है, तो प्रश्न पत्रों की अनुपलब्धता तथा कमी के लिए संबंधित स्कूल प्रबंधक स्वयं जिम्मेदार होगा।