बकान-कलवारा सड़क का जल्द पूरा हो काम

चंबा –मैहला विकास खंड की बकान पंचायत के एक प्रतिनिधिमंडल ने शनिवार को बकान- कलवारा मार्ग के आधे-अधूरे कार्य को जल्द पूरा करवाने की मांग को लेकर डीसी विवेक भाटिया को ज्ञापन सौंपा। डीसी विवेक भाटिया ने ग्रामीणों की मांग का कड़ा संज्ञान लेते हुए मौके पर ही लोक निर्माण विभाग से जवाब तलब किया। उन्हांेने कहा कि अगर सात दिनों के भीतर सड़क का काम आरंभ नहीं होता तो वे दोबारा जानकारी दें। इसके बाद आगामी प्रक्रिया अपनाई जाएगी। ग्रामीणों ने डीसी को सौंपे ज्ञापन में कहा है कि बकान- कलवारा सड़क का कार्य प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत वर्ष 2007- 08 में आरंभ हुआ था। मगर डेढ़ किलोमीटर सडक निर्माण के बाद काम बंद हो गया। ग्रामीणों ने बताया कि सात- आठ वर्ष बाद वर्ष 2017-18 में एक बार फिर से सड़क का काम आरंभ हुआ। मगर सडक निर्माण कार्य को मुकम्मल करने की बजाय सात सौ मीटर पीछे ही बंद कर दिया गया। ग्रामीणों ने बताया कि सडक निर्माण कार्य रोकने को लेकर कई बार ठेकेदार से पूछा गया, लेकिन वह कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया। ग्रामीणों ने बताया कि इस मामले को लेकर लोक निर्माण विभाग के राख स्थित सहायक अभियंता से भी बात की गई। ग्रामीणों ने ठेकेदार व लोक निर्माण विभाग की कार्यशैली से परेशान होकर चक्का जाम की बात भी कही, लेकिन फिर भी बात सिरे नहीं चढ़ पाई। उन्होंने डीसी से आग्रह किया है कि जल्द बकान- कलवारा मार्ग के सात सौ मीटर हिस्से का कार्य पूरा करने के आदेश लोक निर्माण विभाग को दें।