बग्गी में पावर प्रोजेक्ट लगाएगा बीबीएमबी

न पड़ेगी नई सुरंग बनाने की जरूरत और न ही अतिरिक्त जमीन चाहिए

शिमला —मंडी जिला के बग्गी में पंडोह के पास भाखड़ा बांध मैनेजमेंट बोर्ड (बीबीएमबी) नया बिजली प्रोजेक्ट लगाएगा। प्रोजेक्ट बनाने के लिए न तो बीबीएमबी को सरकार से अतिरिक्त जमीन की जरूरत है और न ही यहां पर कोई नई सुरंग बनाने की जरूरत होगी। पहले से यहां पर सुरंग बनी हुई है, जिसका फायदा नया प्रोजेक्ट लगाने में मिलेगा। प्रदेश मंत्रिमंडल ने बीबीएमबी को नया प्रोजेक्ट लगाने की मंजूरी दे दी है, जिसका औपचारिक पत्र बीबीएमबी प्रबंधन को भेजा जा रहा है। जानकारी के अनुसार यहां पर 40 मेगावाट क्षमता का प्रोजेक्ट लगने की उम्मीद है। पहले यहां पंडोह-बग्गी टनल का निर्माण किया गया है। यह अतिरिक्त सुरंग बीबीएमबी ने पंडोह डैम के निर्माण के समय में ही बना दी थी, लिहाजा यहां पर नए प्रोजेक्ट के लिए नई सुरंग बनाने की जरूरत नहीं होगी। यही नहीं, बीबीएमबी के पास अपनी जमीन है जिसका अधिग्रहण उसने सालों पहले कर रखा है। इसलिए सरकार से अतिरिक्त जमीन लेने की भी उसे जरूरत नहीं है। यहां बीबीएमबी को नए प्रोजेक्ट के लिए सिर्फ पावर हाउस बनाना होगा और पैन स्टॉक लगाना होगा। पैन स्टॉक स्टील की एक बड़ी पाइप लाइन होती है जिसमें से पानी को गुजारा जाता है और यह पानी फिर पावर हाउस में पहुंचता है। यहां पर कोई नया डैम भी इस प्रोजेक्ट क लिए नहीं बनाना होगा, क्योंकि जो पानी पंडोह डैम से निकल रहा है, उसी का इस्तेमाल इस परियोजना के लिए भी किया जा सकेगा। इस वजह से यह काफी किफायती प्रोजेक्ट है जिसे हिमाचल सरकार ने बीबीएमबी के प्रस्ताव के बाद अपनी मंजूरी प्रदान कर दी है। बीबीएमबी प्रबंधन भी यह मंजूरी मिलने से खुश है। बता दें कि इस परियोजना में सरकार ने क्या शर्तें रखी हैं, इसका खुलासा बाद में होगा। अभी बीबीएमबी के यहां पर जो प्रोजेक्ट है उसमें हिमाचल को 7.14 फीसदी की हिस्सेदारी मिल रही है। मामले में अभी विवाद चल रहा है जिसे हल करने के लिए सालों से प्रयास हो रहे हैं।