बद्दी विश्वविद्यालय में काउंसिलिंग कल

बद्दी – बद्दी स्थित विश्वविद्यालय ऑफ इमर्जिंग साइंसेज एंड टेक्नोलॉजी में विभिन्न पाठ्यक्रम के लिए प्रथम प्रवेश काउंसिलिंग 21 जुलाई को होगी। इस काउंसिलिंग में सभी छात्र, जिन्होंने विश्वविद्यालय में कृषि, फार्मेसी, इंजीनियरिंग, नर्सिंग, सामान्य विज्ञान व मैनेजमेंट में एडमिशन के लिए आवेदन किया है, अपने सभी आवश्यक शैक्षणिक दस्तावेजों के साथ विश्वविद्यालय के एडमिशन विभाग में संपर्क करें। फार्मेसी एवं कृषि के स्नातक पाठ्यक्रम में बद्दी विश्वविद्यालय प्रबंधन ने 60 प्रतिशत अनिवार्य योग्यता रखी है व अन्य पाठयक्रम में 50 फीसदी अंक होने जरूरी हैं। बद्दी विश्वविद्यालय ऑफ इमर्जिंग साइंसेज एंड टेक्नोलाजी के सचिव गौरवराम झुनझुनवाला ने कहा कि बद्दी विवि पिछले 17 साल में देश में शिक्षा के प्रसार में बहुमूल्य योगदान दिया है और हिमाचल सहित अन्य प्रदेशों के हजारों छात्रों के उज्ज्वल भविष्य बनाने में एक मील का पत्थर साबित हुआ है। विश्वविद्यालय के उपकुलपित डा. टीआर भारद्वाज ने बताया कि बद्दी विश्वविद्यालय हिमाचल में गुणवत्ता शिक्षा के प्रसार के लिए कटिबद्ध और भविष्य में इंडस्ट्रीज के साथ जुड़ कर पाठ्यक्रम को इंडस्ट्री ओरिएंटेड बनाएंगे।