बनगेटी नाला से कुरैना तक बने सड़क

चंबा -कुरैना गांव के एक प्रतिनिधिमंडल ने शुक्रवार को सड़क सुविधा की मांग को लेकर सदर विधायक पवन नैयर से मुलाकात की। उन्होंने विधायक को ज्ञापन सौंपकर बनगेटी नाला से कुरैना तक जल्द सड़क का निर्माण करवाकर राहत प्रदान करने की गुहार लगाई। ग्रामीण नेक मोहम्मद, सोनू, दीपू, सन्नी, देविंद्र, दतो, रफी, सैफ अली, चैन लाल, नंद लाल, आयूब व कैलाश चंद ने बताया कि परोथा से बनगेटी नाला तक करीब छह वर्ष पहले सड़क का निर्माण कार्य हो चुका है। ऐेसे में बनगेटी नाला से कुरैना के लिए महज दो किलोमीटर सड़क का निर्माण होना है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में सड़क सुविधा न होने से उन्हें रोजमर्रा की जरूरत की वस्तुओं को पीठ पर लादकर ले जाने को मजबूर होना पड़ रहा है। आपातकाल में सड़क सुविधा न होने से मुश्किलें दोगुना होकर रह जाती हंै। उन्हांेने विधायक से लोगों की दिक्कतों को देखते हुए जल्द बनगेटी नाला से कुरैना तक सड़क का निर्माण कार्य आरंभ करवाने की बात कही। उन्होंने विधायक को सड़क निर्माण में ग्रामीणों की ओर से हरसंभव सहयोग की बात भी कही। उधर, विधायक पवन नैयर ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया कि जल्द ही लोक निर्माण विभाग के साथ मामला टेकअप कर सकारात्मक कार्रवाई अमल में लाकर मांग को पूरा कर दिया जाएगा।