बनीखेत में निकासी नालियों का काम शुरू

‘दिव्य हिमाचल’ में खबर छपते ही हरकत में आया एनएच प्रबंधन, लोगों ने कहा थैंक्स

बनीखेत—प्रदेश के अग्रणी मीडिया ग्रुप ‘दिव्य हिमाचल’ में कस्बे में पानी की निकासी हेतु नालियां न होने से राहगीरों व दुकानदारों को पेश आ रही मुश्किलों को लेकर प्रकाशित समाचार का एनएच प्रबंधन ने कड़ा संज्ञान लिया है। एनएच प्रबंधन ने कस्बे के मेन बाजार में पानी की निकासी को बेहतर बनाने को लेकर नालियां बनाने का काम युद्ध स्तर पर आरंभ कर दिया है। जनहित की समस्या को प्रमुखता से उठाकर हल करवाने को लेकर कस्बे के लोगों ने दिव्य हिमाचल का तहेदिल से आभार प्रकट किया है। उल्लेखनीय है कि बनीखेत कस्बे में दो वर्ष बीत जाने के बाद पानी की निकासी हेतु नालियों का निर्माण नहीं हो पाया था। जिस कारण जरा सी बारिश होने पर गंदा पानी सड़कों पर बहने लगता था। जिससे राहगीरों व दुकानदारों को बारिश के दिनों में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़

रहा था। इसके अलावा नालियों का निर्माण न होने से सड़क किनारे वाहन पार्क होने से ट्रैफिक जाम की समस्या अलग से पेश आ रही थी। प्रदेश के अग्रणी मीडिया ग्रुप ‘दिव्य हिमाचल’ ने जनहित की समस्या को लेकर गत बारह जुलाई के अंक में बनीखेत बाजार में दो साल बाद भी नहीं बनी नालियां शीर्षक से समाचार प्रकाशित किया था। समाचार प्रकाशित होने के बाद एनएच प्रबंधन ने हरकत में आते हुए कस्बे में नालियों का निर्माण कार्य आरंभ कर दिया है। बहरहाल, कस्बावासियों ने जनहित की समस्या के निवारण हेतु ‘दिव्य हिमाचल’ को थैंक्स कहा है।