बरामदे से गिरकर बुजुर्ग महिला की मौत

चंबा—सिढकुंड पंचायत में घर के बरामदे से गिरने के कारण एक वृद्ध महिला की मौत हो गई। मृतका की पहचान रेनको पत्नी स्व. नुधू राम वासी गांव पुछवाड़ा के तौर पर की गई है। पुलिस ने शव का टांडा मेडिकल कालेज में पोस्टमार्टम करवाने के उपरांत परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस ने घटना की इत्तला रपट सदर थाना के रोजनामचे में डाल दी है। जानकारी के अनुसार पुछवाड़ा गांव की 86 वर्षीय रेनको देवी रविवार शाम घर के पहली मंजिल के बरामद से अचानक असंतुलित होकर धड़ाम से जमीन पर आ गिरी। रेनको देवी के गिरने की आवाज सुनकर परिजनों ने तुरंत उसे उपचार के लिए मेडिकल कालेज चंबा पहंुचाया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद नाजुक हालत के मददेनजर रेनको देवी को टांडा रैफर कर दिया गया, मगर रेनको देवी ने टांडा में घावों की ताव को न सहते हुए दम तोड़ दिया। इसी बीच घटना की सूचना सदर पुलिस थाना चंबा को दी गई। सूचना पाते ही सदर थाना से एएसआई संपूर्ण सिंह ने टांडा मेडिकल पहंुचकर मृतका के परिजनों के बयान आदि दर्ज किए। परिजनों ने रेनको देवी की मौत को लेकर किसी तरह का संदेह जाहिर नहीं किया है। पुलिस ने आरंभिक जांच के आधार पर इस संदर्भ में सीआरपीसी की धारा 174 के तहत कार्रवाई अमल में लाई है। उधर, एसपी चंबा डा. मोनिका भुटुंगरू ने घटना की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि घटना को लेकर नियमानुसार कानूनी कार्रवाई अमल में लाने के साथ ही शव का टांडा में पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के हवाले कर दिया गया है।