बारामूला में चार व्यापारियों के घरों पर एनआईए के छापे

 

बारामूला – राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने आतंकवाद की फंडिंग के मामले में रविवार को सीमा पार व्यापार करने वाले चार लोगों के घरों पर छापे मारे। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। इससे कुछ दिन पहलेे एनआईए ने दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले और श्रीनगर में सीमा पार व्यापार करने वाले सात ठिकानों पर छापेमारी की थी। इन ठिकानों का इस्तेमाल आतंकवादी राज्य में पैसा भेजकर आतंक फैलाने के लिए करते थे। सुरक्षाबलों और राज्य पुलिसकर्मियों की मदद से एनआईए के अधिकारियों ने तारिक अहमद, बिलाल भट, आसिफ अहमद लोन और तनवीर अहमद नामक व्यापारियों के घरों पर छापे मारे। अधिकारी ने बताया कि रविवार सुबह सुरक्षाबलों और राज्यपुलिसकर्मियों ने बारामूला के पुराने शहर में चार व्यापारियों के घरों की ओर जाने वाली सभी सड़कों को बंद कर दिया। इसके बाद एनआईए के अधिकारियों ने उनके घरों में छापेमारी की। अंतिम रिपोर्ट मिलने तक छापेमारी जारी थी। सभी चारों व्यापारी सीमा पार व्यापार करने वाले हैं।