बालटाल और पहलगाम आधार शिविर से यात्रा स्थगित

 

श्रीनगर – जम्मू-कश्मीर में पिछले 24 घंटों से रुक-रुक कर हो रही भारी बारिश के कारण सड़क पर फिसलन बढ़ जाने से बालटाल और पहलगाम आधार शिविर से अमरनाथ गुफा स्थित बाबा बर्फानी के दर्शन के लिए यात्रा रविवार को स्थगित कर दी गयी। एक यात्रा अधिकारी ने यूनीवार्ता को बताया कि दृश्यता का स्तर कम होेने के कारण दोनों आधार शिविरों से गुफा तक की हेलिकाॅप्टर सेवा भी स्थगित कर दी गयी है। सड़क पर फिसलन बढ़ने के कारण बालटाल आधार शिविर से कल भी किसी यात्री को अागे बढ़ने की अनुमति नहीं दी गयी थी हालांकि कल नुनवान पहलगाम शिविर से यात्रा जारी थी। अधिकारी ने बताया कि आसमान में बादल छाये हुए हैं और रुक-रुक कर बारिश भी हो रही है। ऐसे में मौसम में सुधार और मार्ग की स्थिति ठीक होने के बाद ही यात्रा बहाल की जा सकेगी। उन्होंने बताया कि शुक्रवार और शनिवार को बाबा बफार्नी के दर्शन के बाद बालटाल के लिए रवाना होेने वाले यात्रियों को भी आगे बढ़ने से रोक दिया गया है। यात्रा के 27वें दिन शनिवार को 3150 यात्रियों ने पवित्र शिवलिंग के दर्शन किये। एक जुलाई से शुरू हुई इस वार्षिक यात्रा के दौरान अब तक 3.18 लाख यात्री बाबा बर्फानी के दर्शन कर चुके हैं जो 2015 के बाद यात्रियों की सबसे अधिक संख्या है।