बिश्नोई के घर छापेमारी

हरियाणा कांग्रेस के विधायक के हिसार और दिल्ली के आवासों पर एक साथ रेड

सिरसा -हरियाणा में आदमपुर से विधायक कुलदीप बिश्नोई के आदमपुर, हिसार व दिल्ली प्रतिष्ठानों व आवासों पर आयकर विभाग ने आज सुबह एक साथ छापेमारी की। श्री बिश्नोई के पारिवारिक सूत्रों के अनुसार मंगलवार सुबह आठ बजे यकायक दो गाडि़यों में कुछ लोग आए, उनके साथ पुलिस के जवान भी थे। बताया जा रहा है कि यह टीम दिल्ली से आई है। ये लोग आदमपुर अनाज मंडी स्थित मेसर्ज भजन लाल कुलदीप सिंह की आढ़त की दुकान पर पहुंचे और कागजात मांगे। इस मौके पर कुलदीप बिश्नोई के पुत्र भव्य बिश्नोई भी मौजूद थे। इस टीम के अधिकारियों ने भव्य बिश्नोई व उनके अन्य सदस्यों के मोबाइल फोन स्विच ऑफ करवा दिए। इसी तरह हिसार के सेक्टर 15 स्थित कुलदीप बिश्नोई के आवास पर भी इसी तरह छापेमारी हुई जहां कुलदीप बिश्नोई की मां व पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी भजन लाल की पत्नी जसमा देवी मौजूद थीं, इसके अलावा दिल्ली के राजोकरी स्थित फार्म हाऊस पर भी एक टीम सुबह से ही दस्तावेज खंगालने में लगी है। यहां स्वयं श्री बिश्नोई व उनकी धर्मपत्नी रेणुका बिश्नोई जो कि हांसी से विधायक हैं, मौजूद हैं। आदमपुर अनाज मंडी में श्री बिश्नोई के प्रतिष्ठान के बाहर उनके समर्थक एकत्रित हो गए मगर आयकर की टीम ने किसी को अंदर नहीं जाने दे दिया। इस बीच विधायक रेणुका बिश्नोई ने फेसबुक अकांऊट में अपने समर्थकों को लिखा है कि आयकर विभाग की कार्रवाई से घबराएं नहीं।