बीएड की ऑनलाइन काउंसिलिंग

एचपीयू में तीन जुलाई से नौ अगस्त तक जारी रहेगी प्रक्रिया

शिमला – हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में पहली बार ऑनलाइन बीएड काउंसिलिंग का प्रोसेस शुरू हो गया है। एचपीयू ने बीएड छात्रों के लिए काउंसिलिंग का शेड्यूल जारी कर दिया है। खास बात यह है कि विश्वविद्यालय ने काउंसिलिंग शेड्यूल जारी कर ऑनलाइन पोर्टल भी चालू कर दिया है। बीएड करने वाले छात्र अब हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के एडमिशन पोर्टल पर जाकर एडमिशन के लिए प्रक्रिया पूरी कर सकेंगे। पहले राउंड की काउंसिलिंग तीन से नौ जुलाई तक होगी। 12 जुलाई को उम्मीदवार के लॉगइन आईडी पर विद्यार्थी को कालेज का नाम बताया जाएगा। इसके बाद 13 से 17 जुलाई तक छात्रों को आबंटित कालेज में जाकर मूल दस्तावेजों की पड़ताल करवानी होगी और फीस ऑनलाइन जमा करनी होगी। दूसरा राउंड 18 से 21 जुलाई तक होगा और काउंसिलिंग पूरी होेने के बाद 24 जुलाई को उम्मीदवार के लॉगइन आईडी पर आबंटित कालेज अंकित होगा। इसके बाद 25 से 28 जुलाई तक उम्मीदवारों के आबंटित कालेज में पहुंचने पर मूल दस्तावेजों की पड़ताल होगी। तीसरे राउंड की काउंसिलिंग 29 से 31 जुलाई तक और इसके बाद दो अगस्त को तीसरे राउंड की कादंसिलिंग के आधार पर उम्मीदवार के लॉगइन आईडी पर आबंटित कालेज जारी होगा। तीन से छह अगस्त तक आबंटित कालेज में दस्तावेजों की पड़ताल व फीस जमा होगी। फाइनल मॉपअप राउंड की काउंसिलिंग आठ व नौ अगस्त को होगी। यह फिजिकल काउंसिलिंग होगी और काउंसिलिंग हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में होगी। यह पहला मौका है कि बीएड कालेजों में दाखिले के लिए काउंसिलिंग ऑनलाइन हो रही है।