बोर्ड की बताई किताबें लें छात्र

धर्मशाला – प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के प्रदेश के समस्त जिलों में बोर्ड के पुस्तक वितरण सूचना एवं मार्गदर्शन केंद्रों के जिला प्रबंधकों एवं प्रभारियों की बैठक बुधवार को बोर्ड मुख्यालय धर्मशाला में बोर्ड अध्यक्ष डा. सुरेश कुमार सोनी की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में पुस्तक वितरण केंद्र में  30 जून, 2019 तक के स्टॉक की स्थिति तथा वर्ष 2018-19 की वार्षिक नकद बिक्री/आय के विवरण पर विचार-विमर्श किया गया। साथ ही सत्र 2019-20 के लिए दी गई पाठ्यपुस्तकों की मांग बारे चर्चा की गई। इसके अलावा बैठक में जिला प्रबंधकों को शिक्षा बोर्ड द्वारा मुद्रित पाठ्यपुस्तकों तथा प्रैक्टिकल नोटबुक की भी जानकारी उपलब्ध करवाई गई। उन्हें निर्देश दिए गए कि विद्यालयों को इसके बारे जानकारी दी जाए, जिससे विद्यार्थी ये पुस्तकें ही लें। प्रदेश शिक्षा बोर्ड अध्यक्ष ने जिला प्रबंधकों एवं प्रभारियों को अपने-अपने जिलों में बोर्ड से संबंद्धता प्राप्त निजी शिक्षण संस्थानों के निरीक्षण को निर्देश जारी किए। साथ ही राज्य मुक्त विद्यालय के सुदृढ़ीकरण को लेकर भी सुझाव मांगे गए। इस दौरान जिला प्रबंधकों द्वारा निजी शिक्षण संस्थानों के किए गए निरीक्षण बारे भी जानकारी बैठक में शिक्षा बोर्ड अध्यक्ष को उपलब्ध करवाई। बैठक में स्कूल शिक्षा बोर्ड के सचिव धर्मेश रामोत्रा भी विशेष रूप से उपस्थित रहे।