भनौता में सिलाई कटिंग सेंटर का शुभारंभ

अनुसूचित जाति एवं जनजाति विकास निगम के उपाध्यक्ष ने बांटे अनुमति पत्र

चंबा—अनुसूचित जाति एवं जनजाति विकास निगम के उपाध्यक्ष जय सिंह ने मंगलवार को भनौता में सिलाई कटिंग सेंटर का विधिवत तरीके से शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि निगम की ओर से अनुसूचित जाति एवं जनजाति वर्ग के युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए विभिन्न प्रशिक्षण कोर्स करवाए जा रहे हैं। इन प्रशिक्षण कोर्सों में दक्षता हासिल करने वाले युवाओं को अपना स्वरोजगार चलाने के लिए सस्ते ब्याज दरों पर ऋण भी उपलब्ध करवाया जा रहा है। उन्होंने निगम की योजनाओं का लाभ उठाने का आह्वान भी किया। जय सिंह ने कहा कि युवा निगम के माध्यम से पचास हजार रुपए का ऋण चार फीसदी की ब्याज पर हासिल कर सकते हैं। इस ऋण राशि पर दस हजार रुपए का अनुदान भी दिया जाता है। इसके अलावा शिक्षा हेतु भी निगम की ओर से 75 हजार से डेढ़ लाख रुपए का ऋण बिना ब्याज के उपलब्ध करवाया जाता है। उन्होंने कहा कि सिलाई कटिंग सेंटर संचालिका के स्टाइफन में बढ़ोतरी का मामला भी बीओडी में विचाराधीन है। इस स्टाइफन राशि को साढ़े तीन सौ रुपए से बढ़ाकर एक हजार किया जाएगा। उन्होंने सिलाई कटिंग सेंटर में प्रशिक्षण हासिल करने वालों को निगम की ओर से अनुमति पत्र भी बांटे। कार्यक्रम के दौरान अनुसूचित जाति एवं जनजाति विकास निगम के जिला प्रबंधक विक्रम भारद्वाज ने भी उपस्थित महिलाओं को स्वरोजगार हेतु चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के बारे में बताया। इस मौके पर सिलाई कटिंग सेंटर में प्रशिक्षण हासिल करने वाली युवतियों के अलावा काफी तादाद में स्थानीय महिलाएं मौजूद रहीं।