भारत से पंगे पर पाक को 850 करोड़ का नुकसान

कराची – भारत की तरफ से की गई ‘बालाकोट एयरस्ट्राइक’ के बाद हवाई क्षेत्र बंद करने से पाकिस्तान के नागरिक उड्डयन प्राधिकरण (सीएसएस) को साढ़े आठ अरब रुपए का भारी नुकसान उठाना पड़ा है। पाकिस्तान के उड्डयन मंत्री गुलाम सरवर खान ने गुरुवार को यह जानकारी दी। इस वर्ष पुलवामा में केंद्रीय रिवर्ज पुलिस बल के काफिले पर हमले के बाद भारत की वायुसेना से बालाकोट स्थित आतंकवादी अड्डे पर एयर स्ट्राइक की, जिसके बाद पाकिस्तान ने भारत के लिए अपना हवाई क्षेत्र बंद कर दिया था। सीएसएस के मुख्यालय में संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए श्री खान ने कहा कि हमारे पूरे उड्डयन उद्योग को यह भारी नुकसान था।