महंगा सीमेंट जनता पर बोझ

नेता प्रतिपक्ष अग्निहोत्री ने बढ़ती कीमतों पर सरकार को घेरा

ऊना –नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्रिहोत्री ने हिमाचल में लगातार बढ़ रहे सीमेंट के दाम पर जयराम सरकार को निशाने पर लिया है। उन्होंने कहा कि सीमेंट के दाम करीब 50 रुपए प्रति बैग बढ़ चुके हैं और प्रदेश के मुख्यमंत्री व उद्योग मंत्री विदेशी दौरों में मस्त हैं। प्रदेश सरकार की कमजोरी के चलते सीमेंट के दामों में बेहताशा वृद्धि हो गई है। कांग्रेस कार्यकाल में सीमेंट कंपनियां से सीमेंट के रेट कम करवाए गए थे। एकमुश्त रेट नीचे आए थे और उसके बाद रेट बढ़ने नहीं दिए गए, लेकिन अब सीमेंट में रेट में जो उछाल आया है, वह जनता की जेब पर बोझ है। प्रदेश में स्थापित सीमेंट उद्योगों को हिमाचल के हितों को ध्यान में रखना चाहिए। हमने सीमेंट कंपनियों को सीमांत जिलों में एक सामान रेट के लिए मनाया था, लेकिन अब जिस प्रकार से सभी कंपनियों ने रेट बढ़ाया है, उससे साफ है कि यह प्रदेश सरकार की बड़ी असफलता है। मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि उपभोक्ता पर गैर बाजिव बोझ है, इसे कम किया जाना चाहिए। कांग्रेस इस जनहित के मामले को जनता की अदालत व विधानसभा में प्रमुखता से उठाएगी। ऐसा लगता है कि प्रदेश में डेढ़ वर्ष बाद भी मुख्यमंत्री की पकड़ में गाड़ी का स्टीयरिंग नहीं आ रहा है, इसलिए मनमानी के फैसले हो रहे हैं। आज भी राजनीतिक आधार पर तबादले किए जा रहे हैं। आए दिन अधिकारियों को बदला जा रहा है। स्कूली बच्चों को वर्दी, लैपटॉप मिल नहीं पाए हैं। सस्ता राशन दूर की कौड़ी बन गया है। कई जगह पर तो चोरी की शिकायतें आ रही हैं। अब हालत यह हो गई है कि उचित मूल्य के दुकानदार व सहकारी सभाएं उपभोक्ताओं से मुंह छिपा रही है। क्योंकि सरकार की कमी के चलते सस्ता राशन व मिट्टी का तेल समय पर उपलब्ध नहीं हो पा रहा है।