महासंघ के नाम पर चुनाव करवाना साजिश

शिमला  – महासंघ के नाम पर छह और सात जुलाई को हुए तथाकथित चुनाव कर्मचारियों और सरकार को भ्रम में डालने की एकमात्र साजिश थी। इसका न तो प्रदेश के कर्मचारियों और न ही सरकार ने कोई संज्ञान लिया है। यह बात महासंघ के संयोजक विनोद कुमार ने कही। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर कर्मचारी राजनीति और महासंघ के चुनावों को लेकर किसी भी प्रकार के हस्ताक्षेप न करने को लेकर अपनी स्थिति पहले ही स्पष्ट कर चुके हैं। इसका प्रमाण है कि मुख्यमंत्री ने महासंघ के नाम भ्रमित करने के लिए चुनावों को कोई तवज्जो नहीं दी। उन्होंने बताया कि हिमाचल प्रदेश अराजपत्रित कर्मचारी सेवाएं महासंघ के चुनाव 21 जुलाई को किसान भवन बिलासपुर में महासंघ के संविधान के मुताबिक होने जा रहे हैं। इसमें प्रदेश के समस्त खंडों/जिलों तथा विभागीय संगठन बढ़-चढ़कर हिस्सा लेंगे। महासंघ ने सरकार से इन चुनावों की देखरेख के लिए अपना पर्यवेक्षक नियुक्त करने की मांग की है। उन्होंने बताया कि इस चुनाव और कर्मचारियों की संसद में जयराम सरकार द्वारा प्रशासनिक ट्रिब्यूनल को बंद करने के फैसले पर चर्चा उपरांत प्रस्ताव पारित किया जाएगा।