महिला प्रधान ने विद्युत कर्मी को जडे़ थप्पड़

चिंतपूर्णी के गांव की घटना, ज्यादा बिल देख खोया आपा

चिंतपूर्णी (भरवाई) – चिंतपूर्णी के निकटवर्ती गांव में बिजली का बिल काटने आए अस्थायी कर्मचारी को गांव की महिला प्रधान ने थप्पड़ जड़ दिए।   यही नहीं, महिला प्रधान ने कर्मचारी को थप्पड़ मारने के बाद पुलिस के सामने ही जूतों से भी पिटाई कर डाली, जिसके बाद मामला गरमा गया। हालांकि बाद में दोनों पक्षों में राजीनामा होने के बाद किसी भी तरह का कोई मुकदमा दर्ज नहीं हुआ है। जानकारी के अनुसार बुधवार दोपहर के समय चिंतपूर्णी बिजली विभाग का एक अस्थाश्ी कर्मचारी चिंतपूर्णी के साथ लगते गांव में महिला प्रधान के घर   बिल काटने पहुंचा। जब उक्त कर्मचारी बिल काटकर प्रधान को देने लगा तो महिला प्रधान ने ज्यादा बिल आने पर बिजली का बिल लेने से मना कर दिया, जिस पर कर्मचारी ने कहा कि आपका बिल ज्यादा है तो आफिस जाकर शिकायत कर सकते हैं , मैंने रीडिंग के हिसाब से ही बिल काटा है। इस बात को लेकर दोनों में बहस होने लग पड़ी, जिस पर  प्रधान ने पुलिस बुलाने की बात की, जिस पर बिल काटने आए कर्मचारी ने कहा आप पुलिस बुला लीजिए मैं अभी यहीं पर हूं और आसपास लोगों के बिल काट रहा हूं ये कहकर कर्मचारी गेट खोलकर घर से बाहर जाने लगा तो दोनों में आपसी बहस फिर शुरू हो गई और इस दौरान महिला प्रधान ने कर्मचारी को दो थप्पड़ जड़ दिए।  जिस पर बिल काटने आए कर्मचारी ने विद्युत विभाग के एसडीओ व अपने रिश्तेदार को फोन कर दिया, जबकि महिला प्रधान ने पुलिस को  बुला लिया। यही नहीं, जब पुलिस मौके पर महिला प्रधान के घर पहुंची तो पुलिस की मौजूदगी में भी सभी लोगों के सामने महिला प्रधान ने बिल काटने आए कर्मचारी के सिर पर जूते दे मारे। बाद में महिला प्रधान के पति के आने पर व विद्युत विभाग के एसडीओ के बीच में पड़ने के बाद दोनों पक्षों में लिखित में समझौता हो गया। एसडीओ देवराज बंसल ने कहा कि दोनों पक्षों में राजीनामा हो गया है। उधर थाना प्रभारी जगबीर ठाकुर ने बताया कि समझौता होने पर मामला दर्ज नहीं हुआ है।