मुख्यमंत्री खट्टर ने रोपी हरियाली

पंचकूला में पौधागिरी अभियान का हिस्सा बने सीएम, बच्चों से किया बूटे लगाने का आह्वान

पंचकूला – प्रदेश सरकार द्वारा एक पौधागिरी अभियान शुरू किया गया, जिसमें सीएम मनोहर लाल ने शिरकत की। पौधगीरी अभियान के दौरान करीब दो हजार स्कूली बच्चे भी कार्यक्रम में पहुंचे थे। कार्यक्रम में बच्चों ने सीएम के साथ पौधारोपण भी किया। वहीं इस दौरान सीएम मनोहर लाल ने बच्चों से नाश्ते के बारे में पूछा कि कितने बच्चे घर से नाश्ता नहीं करके आए हैं, इस पर बहुत से बच्चों ने फौरन ही अपना हाथ खड़ा कर दिया। इस दौरान भूखे-प्यासे और बिना कुछ खाए-पीए बच्चों को देखकर सीएम मनोहर लाल पुलिस अधिकारियों पर चुटके लेते हुए कहा कि डीसी-एसपी व अन्य अफसर देख लें कि बच्चों में भूखे होने के बावजूद जबदस्त उत्साह। ऐसा ही उत्साह हर किसी में होना चाहिए। इस मौके पर कार्यक्रम के दौरान सीएम मनोहर लाल ने कई कहावतें सुनाईं। वहीं कार्यक्रम के दौरान सीएम मनोहर लाल ने बच्चों से पौधे लगाने की अपील की। सीएम ने इस दौरान सभी मौजूद लोगों को एक कहावत भी सुनाई। उन्होंने कहावत सुनाते हुए कहा कि एक बावड़ी 10 कुएं के बराबर होती है और 10 बावडि़यों के बराबर एक तालाब होताण् वहीं 10 तालाबों के बराबर एक पुत्र होता है और 10 पुत्रों के बराबर एक पेड़ होता है।  सीएम  ने लोगों से पौधारोपण करने का आग्रह भी किया।