यहां आज भी कुर्सी पर अस्पताल पहुंचाए जाते हैं मरीज, बिन सड़क और करें भी तो क्या।

द्रंग विधनसभा क्षेत्र की स्नोर घाटी के ग्रामीण अभी भी कठिन परिस्थितियों में जीने को मजबूर हंै। सड़क सुविधा न होने के कारण ग्रामीणों को हर रोज परेशानी का सामना करना पड़ता है। सड़क सुविधा से वंचित ग्रामीणों का कहना है कि गांव में जब कोई बीमार होता है, तो मरीजों को कठिन परिस्थितियों व दुर्गम रास्तों से कुर्सी पर उठाकर अस्पताल पहुंचना पड़ता है। शुक्रवार को स्नोर घाटी की ग्राम पंचायत बाहंदी के गांव बाता की महिला प्रभी देवी को बीमार होने पर ग्रामीणों ने अस्पताल पहुंचाया। बिना सड़क ग्रामीण स्वास्थ्य विभाग द्वारा दी जा रही 108 तथा अन्य सुविधाओं का लाभ नहीं उठा पा रहे। ग्रामीणों ने स्थानीय विधायक जवाहर ठाकुर से मांग की है कि इस गांव को जल्द सड़क सुविधा से जोड़ा जाए, ताकि गांव के लोगों को राहत मिल सके।