यूएस ओपन के सेमीफाइनल में हारे सौरभ

फुलरटोन (अमेरिका) – गैर वरीय भारत के सौरभ वर्मा को थाईलैंड के तानोंगसाक सेनसोमबूनसुक से यूएस ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में शनिवार को 9-21, 18-21 से हार का सामना करना पड़ा। विश्व रैंकिंग में 43वें नंबर के सौरभ ने 56वीं रैंकिग के थाई खिलाड़ी के खिलाफ यह मुकाबला 39 मिनट में गंवा दिया। दोनों के बीच करियर की यह पहली भिड़ंत थी। शानदार प्रदर्शन करते हुए सेमीफाइनल में पहुंचे सौरभ का खेल पहले गेम में पूरी तरह उखड़ा रहा। सेनसोमबूनसुक ने पहले गेम में जल्द ही 13-3 की बढ़त बना ली। सौरभ के लिए फिर वापसी करना मुश्किल हो गया और उन्होंने पहला गेम 9-21 से गंवा दिया। दूसरे गेम में सौरभ ने अच्छी शुरुआत की और 4-1 की बढ़त बनायी लेकिन सेनसोमबूनसुक ने 9-9 पर बराबरी हासिल करने के बाद बढ़त बनाने का सिलसिला शुरु किया और 15-11 से आगे हो गए। सौरभ ने वापसी करने की कोशिश की और स्कोर 17-18 कर दिया लेकिन थाई खिलाड़ी ने अपना नियंत्रण बनाए रखते हुए 19-18 के स्कोर पर दो अंक लिए और 21-18 पर गेम तथा मैच समाप्त कर फाइनल में जगह बना ली जहां उनका सामना चीनी ताइपे के लिन चुन यी से होगा।