रोहित को वनडे, टी-20 कप्तान बनाने की तैयारी

वर्ल्डकप सेमीफाइनल में हार के बाद बीसीसीआई अधिकारी का खुलासा, विराट कोहली के हाथ रहेगी सिर्फ टेस्ट की कमान

नई दिल्ली -वर्ल्डकप सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड से हारकर बाहर हुई भारतीय टीम में काफी बदलाव किए जा सकते हैं। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के एक अधिकारी के मुताबिक विराट कोहली को हटाकर रोहित शर्मा को वनडे और टी-20 का नियमित कप्तान बनाया जा सकता है। कोहली टेस्ट के कप्तान बने रह सकते हैं। अधिकारी ने कहा कि आगामी सीरीज से पहले इस पर चर्चा की जाएगी कि क्या रोहित को वनडे टीम का कप्तान बनाया जाए और कोहली टेस्ट टीम की कप्तानी जारी रखें। टीम को बेहतर बनाने के लिए बदलाव की प्रक्रिया जल्द ही शुरू की जाएगी। अधिकारी ने कहा कि रोहित के लिए 50 ओवर के प्रारूप में कप्तानी की बागडोर संभालने का यह सही समय होगा। वर्तमान कप्तान और प्रबंधन को अपार समर्थन प्राप्त है, अगले विश्वकप के लिए योजना बनाने का यह सही समय है और इसके लिए मौजूदा विचारों और योजनाओं को नए सिरे से देखने की जरूरत है। हम सभी जानते हैं कि कुछ क्षेत्रों को एक नए दृष्टिकोण से देखने की जरूरत है। रोहित कप्तानी के लिए सही विकल्प होंगे। हालांकि, अधिकारी के अनुसार विश्वकप के बाद सबसे बड़ा मुद्दा कोहली और रोहित के बीच आई दरार से जुड़ी अफवाहों का है।

शास्त्री को दोबारा करना होगा आवेदन

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) टीम इंडिया के मुख्य कोच सहित सहयोगी स्टाफ के लिए जल्द ही नए आवेदन मंगवाएगा। इस तरह से मुख्य कोच रवि शास्त्री को फिर से आवेदन करना होगा, क्योंकि उनका अनुबंध अगले महीने के वेस्टइंडीज दौरे के बाद समाप्त हो जाएगा। सहयोगी स्टाफ में शास्त्री, गेंदबाजी कोच भरत अरुण, बल्लेबाजी कोच संजय बांगड़ और क्षेत्ररक्षण कोच आर श्रीधर हैं। ये सभी नए सिरे से आवेदन कर सकते हैं, लेकिन टीम को नया ट्रेनर और फिजियो मिलना तय है, क्योंकि शंकर बासु और पैट्रिक फरहार्ट भारत के वर्ल्डकप सेमीफाइनल में हार के साथ ही सहयोगी स्टाफ से हट गए थे।