वनडे के चार साल बाद टेस्ट में पदार्पण  

लंदन। इंग्लैंड के ओपनर जेसन रॉय आस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर की तरह बल्लेबाजी उदाहरण पेश करने की कोशिश करेंगे, जब वह इसी सप्ताह लॉर्ड्स में आयरलैंड के खिलाफ टेस्ट पदार्पण करेंगे। वॉर्नर ने टी-20 और वनडे में नाम कमाने के बाद टेस्ट डेब्यू किया था और सफलता हासिल की। 29 साल के रॉय ने अभी तक टेस्ट क्रिकेट नहीं खेला है, लेकिन वह काउंटी चैंपियंस सर्रे के लिए खेल चुके हैं। हालांकि रॉय एक मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज के तौर पर काउंटी में खेले थे और उनके नाम नौ फर्स्ट क्लास क्रिकेट शतक दर्ज हैं। वर्ल्ड चैंपियन इंग्लैंड के इस ओपनर ने हाल में विश्व कप में कुल 443 रन बनाए। आयरलैंड के खिलाफ सीरीज के बाद इंग्लैंड को एशेज सीरीज खेलनी है। रॉय आयरलैंड के खिलाफ टेस्ट में अपने स्कूल के पुराने दोस्त और सर्रे टीम के कैप्टन रॉरी बर्न्स के साथ ओपनिंग कर सकते हैं। बर्न्स ने इस बारे में कहा, हमने देखा है कि जेसन रॉय शानदार बल्लेबाज हैं। उम्मीद है कि वह अपने सफेद बॉल क्रिकेट की फॉर्म को रेड बॉल क्रिकेट (टेस्ट) में भी बरकरार रखने में कामयाब रहेंगे। मैं उन्हें 10 साल की उम्र से जानता हूं, अब उनके साथ टेस्ट मैच खेलना कुछ अलग महसूस कराता है।