विधायक जियालाल ने तुड़वाया मुखर उपप्रधान का अनशन

चंबा—भरमौर हल्के की कूंर पंचायत में लड़खडाई स्वास्थ्य व शिक्षा व्यवस्थाओं में सुधार को लेकर पिछले तीन दिनों से डीसी आफिस के बाहर भूख हड़ताल पर बैठे उपप्रधान सुदेश कुमार ने विधायक जियालाल कपूर के आश्वासन के बाद फिलहाल आंदोलन पर विराम लगा दिया है। गुरुवार दोपहर बाद विधायक जियालाल कपूर ने भूख हड़ताल पर बैठे उपप्रधान सुदेश कुमार से मुलाकात की। उन्होंने उपप्रधान को भरोसा दिलाया कि जल्द ही मांगों का हल कर दिया जाएगा। इसके उपरांत विधायक जियालाल कपूर ने कूंर पंचायत के उपप्रधान को जूस पिलवाकर विधिवत तरीके भूख हड़ताल तुड़वाई। उल्लेखनीय है कि कंूर पंचायत के उपप्रधान सुदेश कुमार गत पांच वर्षों से स्वास्थ्य केंद्र में स्टाफ  के रिक्त पदों के चलते ताला लटकने और स्कूल के जमा दो तक स्तरोन्नत होने के बावजूद अध्यापकों की तैनाती न होने से लोगों को पेश आ रही परेशानियांे को लेकर तीन दिनों से भूख हड़ताल पर बैठे थे। इस दौरान सिप्पी सभा के पदाधिकारियों ने सुदेश कुमार से मुलाकात कर आंदोलन का समर्थन किया था। कूंर पंचायत के उपप्रधान सुदेश कुमार का कहना है कि विधायक जियालाल कपूर ने भरोसा दिया है कि जल्द ही मांगों व समस्याओं का हल कर दिया जाएगा। उन्हांेने कहा कि शिक्षा व स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार के अलावा जनहित की कई समस्याओं को लेकर विधायक को ज्ञापन भी सौंपा गया। उन्होंने बताया कि विधायक के आश्वासन के बाद भूख हड़ताल पर विराम लगा दिया गया है।