संजौली से अगले महीने उड़ानें

25 करोड़ से निर्मित हेलिपैड चालू करने की तैयारी

शिमला – संजौली हेलिपैड अगस्त माह में उड़ान-टू योजना से जुड़ जाएगा। राज्य सरकार ने इस योजना के तहत हवाई अड्डे को उड़ानों के लिए तैयार करने का टारगेट रखा है। इस आधार पर 25 करोड़ की लागत से निर्मित संजौली हेलिपैड में अगले माह से उड़ानें आरंभ हो जाएंगी। इसके बाद हवाई यात्रियों को चंडीगढ़ का सफर करने के लिए जुब्बड़हट्टी एयरपोर्ट जाने से निजात मिल जाएगी। जाहिर है कि शिमला से जुब्बड़हट्टी एयरपोर्ट तक सड़क से एक घंटा लग जाता है। ट्रैफिक जाम होने के कारण कई बार सफर में और विलंब होता है। इसी तरह चंडीगढ़ से शिमला आने वाले हवाई यात्रियों की लैंडिंग जुब्बड़हट्टी एयरपोर्ट पर होती है। चंडीगढ़-शिमला का सड़क मार्ग का सफर करीब तीन से चार घंटे का है। हवाई सेवा से जुब्बड़हट्टी पहुंचने के बाद भी यात्रियों को एक घंटे का सड़क का अतिरिक्त सफर करना पड़ता है। इसी कारण हिमाचल सरकार की हेलिटैक्सी योजना अधिक प्रभावशाली नहीं हो पाई थी। अतिरक्ति मुख्य सचिव राम सुभग सिंह ने स्पष्ट किया है कि यात्रियों की पर्याप्त संख्या पर पर्यटन विभाग जुब्बड़हट्टी से शिमला के बीच वाहन की व्यवस्था करने पर विचार करेगा। हालांकि यह दिक्कत थोड़े समय तक ही रहेगी। संजौली हेलिपैड आरंभ होने के बाद पर्यटकों को सड़क मार्ग के सफर से स्थार्यी तौर पर अगले माह निजात मिल जाएगी। इस हेलिपैड के शुरू होने के बाद उड़ान-टू के हवाई यात्री सीधे चंडीगढ़ से संजौली लैंड करेंगे। इस आधार पर संजौली से चंद मिनटों का सफर तय कर मालरोड की सैर कर सकेंगे। इसी तरह शिमला से चंडीगढ़ जाने वाले हवाई यात्री भी आसानी से संजौली से टेकऑफ कर सकेंगे।