सपना पर दिए विवादित बयान पर दिग्विजय ने मांगा अतिरिक्त समय

पंचकूला -जेजेपी नेता दिग्विजय चौटाला द्वारा सपना चौधरी पर टिप्पणी करने के मामले में महिला आयोग हरियाणा ने दिग्विजय को प्रत्यक्ष रूप से हाजिर होने के लिए सोमवार का समय दिया था, लेकिन वे सोमवार को भी पेश नही हुए। इस दौरान उनकी तरफ से महिला आयोग को एक पत्र लिखकर 15 दिन का समय मांगा है। महिला आयोग हरियाणा की वाइस चेयरमैन प्रीति भारद्वाज ने कहा कि दिग्विजय ने लेटर भेजकर जवाब देने के लिए 15 दिन का समय मांगा है। सोमवार को महिला आयोग ने दिग्विजय चौटाला को 11 बजे बुलाया था, लेकिन अब 15 दिन का समय मांगा है। महिला आयोग की वाइस चेयरमैन प्रीति भारद्वाज ने कहा कि दिग्विजय को इस मामले में जवाब देना ही होगा। दिग्विजय चौटाला ने जवाब देने के लिए महिला आयोग से 15 दिन का समय मांगा है। बता दें कि सपना चौधरी के बीजेपी में शामिल होने के बाद दिग्विजय चौटाला ने कहा था कि सपना अब ठुमके लगाकर भाजपा के लिए वोट मांगेगी। नाचने-गाने वाले लोग ठुमके लगाकर भाजपा को वोट दिलवाएंगे, तो राजनीति का बेड़ा गर्क हो जाएगा। इस बयान के बाद हरियाणा महिला आयोग ने दिग्विजय को नोटिस भेजा था।