सरकार और कर्मचारियों के बीच तालमेल बहुत जरूरी

अंबाला -हरियाणा के कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने विभिन्न विभागों के कर्मचारियों के आए दिन हड़ताल करने की घटनाओं का जिक्र करते हुए रविवार को मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को परोक्ष रूप से नसीहत दे डाली कि सरकार और कर्मचारियों के बीच सौहार्दपूर्ण माहौल जरूरी है। श्री विज यहां नई अनाज मंडी में बहुउद्देशीय  स्वास्थ्य कर्मचारियों के आयोजित स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम में बतौर मुख्यअतिथि के रूप में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि कर्मचारियों और सरकार के बीच तालमेल बहुत जरूरी है और यह तालमेल देश भर में किसी ने देखना हो तो उनके विभाग के कार्यक्रम में आ कर देख ले। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि वह मुख्यमंत्री नहीं हैं, लेकिन उन्होंने अपने विभाग के कर्मचारियों की अधिकांश मांगों को पूरा करने का काम किया है और जो रह गई हैं उन्हें भी पूरा करेंगे। श्री विज ने कहा कि जिस तरह यहां  पहुंचे कर्मचारियों ने उनको सम्मान दिया है उससे वह आत्मविभोर हो गए हैं और  वह न केवल सारे देश को, बल्कि सारे व्यपारिक संस्थानों को यह दिखाना चाहते  हैं की अगर किसी ने सरकार और उनके कर्मचारियों के बीच कैसे सौहार्दपूर्ण रिश्ते हों, यह देखना हो तो यहां आ कर इस सभा में देखें। उन्होंने आरोप लगाया कि पिछली सरकारों में कर्मचारियों को मिलने का समय नहीं दिया जाता था लेकिन उनके समय  में उनके दरवाजे हमेशा खुले रहते हैं।