सिंधु-श्रीकांत दूसरे राउंड में

जकार्ता – भारत की स्टार खिलाड़ी और पांचवीं वरीय पीवी सिंधू और किदांबी श्रीकांत ने बुधवार को महिला एवं पुरुष वर्ग के एकल मुकाबले जीतकर इंडोनेशिया ओपन बीडब्ल्यूएफ वर्ल्ड टूअर सुपर-1000 बैडमिंटन टूर्नामेंट के दूसरे दौर में प्रवेश कर लिया। महिला एकल के पहले दौर में सिंधु के लिए हालांकि गैर वरीय आया ओहोरी के खिलाफ जीत आसान नहीं रही और उन्होंने एक घंटे तक चले तीन गेमों में जाकर 11-21, 21-15, 21-15 से जीत सुनिश्चित की। विश्व में पांचवे नंबर की खिलाड़ी सिंधु ने इसी के साथ 21वीं रैंकिंग की ओहोरी के खिलाफ अपना करियर रिकार्ड 7-0 पहुंचा दिया है। इस वर्ष मलेशिया ओपन के बाद यह सिंधु की लगातार दूसरी जीत भी है। भारतीय महिला खिलाड़ी अब दूसरे दौर में डेनमार्क की मिया ब्लिशेफल्ड से भिड़ेंगी, जिनके खिलाफ उनका 2-0 का करियर रिकार्ड है। वहीं, पुरुष एकल में विश्व के नौवें नंबर के भारतीय खिलाड़ी श्रीकांत ने जापान के केंता निशिमोतो के खिलाफ 38 मिनट में लगातार गेमों में 21-14, 21-13 से आसान जीत दर्ज की। हालांकि बीसाई प्रणीत और एचएस प्रणय को पुरुष एकल के पहले ही दौर में हार का सामना करना पड़ा।