सोनभद्र में खूनी संघर्ष, नौ की हत्या

100 बीघा जमीन के विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर चली गोलियां

सोनभद्र – उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिला में जमीन को लेकर हुए विवाद के बाद बुधवार को दो पक्षों में खूनी संघर्ष हुआ है। जानकारी के मुताबिक, तीन महिलाओं संग नौ लोगों की मौत हो गई है और लगभग एक दर्जन लोग घायल हो गए हैं। घटना घोरावल की ग्रामसभा मूर्तिया के गांव उम्भा की है। स्थानीय लोगों के मुताबिक, 100 बीघे जमीन को लेकर पुरानी रंजिश के चलते दो पक्षों के बीच असलहे से फायरिंग के अलावा गड़ासे से भी लड़ाई हुई। मामले में दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। घटना की जानकारी मिलने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निर्देश दिए हैं कि घायल हुए लोगों के तत्काल इलाज के लिए बेहतर सुविधाएं मुहैया कराई जाएं। मुख्यमंत्री ने घटना के बारे में जिलाधिकारी से भी बात की है। इसके अलावा सीएम ने डीजीपी को निर्देश दिए हैं कि वह इस मामले में खुद नजर रखें और प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित करें।