सोलन में पंडित ने लूटी नाबालिग की आबरू

सोलन  – सोलन शहर में एक के बाद एक रेप के मामले सामने आने से हर कोई सन्न है। अभी तांत्रिक द्वारा महिला के साथ रेप की वारदात की चर्चाएं थमी नहीं थीं कि सोलन के समीपवर्ती एक गांव की नाबालिग के साथ बलात्कार का केस सामने आ गया। पुलिस के अनुसार सोलन के एक गांव की नाबालिग के साथ एक पंडिताई का काम करने वाले ने दुष्कर्म किया है। बताया जा रहा है कि घरवालों ने युवती को पंडित के पास मंत्र के चावल लेने भेजा था। इस दौरान मौके का फायदा उठाकर उसने युवती को अपनी हवस का शिकार बना लिया। मामले की पुष्टि एएसपी एवं मीडिया प्रभारी डा. शिव कुमार शर्मा ने की है। उन्होंने कहा कि मामला दर्ज कर लिया है और छानबीन की जा रही है। पुलिस ने आरोपी को देर शाम गिरफ्तार कर लिया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सोलन मधुसूदन शर्मा ने लोगों से अपील की है कि किसी भी षड्यंत्र से बचें और किसी के बहकावे में न आएं।