स्वास्थ्य केंद्रों को अपग्रेड करेगी खट्टर सरकार

पंचकूला – हरियाणा सरकार ने प्रदेश के कई स्वास्थ्य केंद्रों को अपग्रेड करने का निर्णय लिया है। इसके तहत कई नए पदों को भी मंजूरी प्रदान की गई है। वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु ने बताया कि स्वास्थ्य मंत्री  अनिल विज के प्रस्तावों के बाद मुख्यमंत्री  मनोहर लाल की अनुमति से वित्त विभाग ने यह मंजूरी दी है। वित्त मंत्री ने जानकारी देते हुए बताया की कुरुक्षेत्र के गांव सारसा में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, करनाल के गांव सामना बाहू में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और जींद के गांव करमगढ़ में भी प्राथमिक केंद्र खोलने की मंजूरी प्रदान की गई है।