हक के लिए कंपनी प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी

चंबा —मांगों को लेकर पिछले 27 दिनों से हड़ताल पर डटे निजी कंपनी कर्मचारी यूनियन इकाई चंबा के सदस्यों ने सोमवार को जिला मुख्यालय चंबा का घेराव किया साथ कंपनी प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस दौरान यूनियन की ओर उपायुक्त चंबा को ज्ञापन सौंप कर अपनी मांगों को लेकर अवगत करवाया। यूनियन अध्यक्ष मुकेश कुमार का कहना है कि यूनियन सिर्फ श्रम कानूनों को लागू करने की मांग कर रही है। उधर, पिछले 27 दिनों से मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे यूनियन सदस्यों ने अब आंदोलन उग्र कर दिया है। यूनियन अध्यक्ष का कहना है कि अगर जल्द ही उनकी मांगों को हल नहीं निकला, तो यूनियन किसी भी संघर्ष को तैयार है। वहीं उपायुक्त  की ओर से दिए गए आश्वासन के बाद यूनियन की ओर से 23 जुलाई को प्रदर्शन न करने की बात कही है। यूनियन सदस्यों का कहना कि मंगलवार अगर उनकी मांगों को लेकर कोई हल नहीं निकला, तो वह आंदोलन को ओर भी उग्र करेंगे,  जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन एवं कंपनी प्रबंधन की होगी।