हरियाणा में ड्रोन मैपिंग के जरिए प्रॉपर्टी सर्वे

पंचकूला – हरियाणा के शहरी क्षेत्रों में ड्रोन मैपिंग के जरिए हो रहे प्रॉपर्टी सर्वे ने रफ्तार पकड़ ली है। अभी तक 29 नगर पालिकाओं में हुए सर्वे में 47 हजार प्रॉपर्टी अधिक मिली हैं। सर्वे पूरा होने से जहां पालिकाओं की आय में इजाफा होगा, वहीं इन क्षेत्रों में रहने वाले लोगों के अनुरूप योजनाएं बनाने और आमजन तक सुनियोजित तरीके से लाभ पहुंचाना सुनिश्चित होगा। शहरी स्थानीय निकाय मंत्री कविता जैन के मुताबिक प्रदेश में कुल 86 पालिकाएं हैं, जिनमें से 29 में सर्वे पूरा हो चुका, जबकि 51 में सर्वे जारी है। नई बनाई गई पालिकाओं में सर्वे की तैयारी है। सर्वे के लिए ठेकेदार एजेंसी याशी कंसल्टेंसी द्वारा इन शहरों की प्रॉपर्टी का मौका सर्वेक्षण, ऑनलाइन डाटा, वार्ड मानचित्र, कालोनी मानचित्र, क्षेत्र मानचित्र एवं यूनिक गली कोड के आधार पर अभी तक दो लाख 92 हजार 634 प्रॉपर्टी का डिजिटलाइजेशन का काम पूरा किया जा चुका है। यह पालिकाओं की प्रॉपर्टी के पहले के आंकड़े दो लाख 45 हजार 619 से 47 हजार ज्यादा है। शहरी स्थानीय निकाय मंत्री ने बताया कि सभी निकायों में एकरूपता के आधार पर सेक्टर स्तर पर गली कोड व प्रॉपर्टी नंबर का आवंटन किया गया है।