हर गांव तक पहुंचेगी सड़क

चंबा—विधानसभा उपाध्यक्ष हंसराज ने चंबा जिला के प्रवास के पहले दिन शनिवार को चुराह हलके के संधी गांव का दौरा कर लोगों की समस्याएं व मांगों को सुना। हंसराज ने ग्रामीणों को भरोसा दिया कि तमाम मांगों व समस्याओं का चरणबद्ध तरीके से निपटारा कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि हल्के में सड़क, शिक्षा व स्वास्थ्य के नेटवर्क को ओर बेहतर बनाने को लेकर प्रभावी कदम उठाए जा रहे है। उन्होंने कहा कि विधानसभा क्षेत्र चुराह को मॉडल विधानसभा क्षेत्र बनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि विधानसभा क्षेत्र के शेष बचे गांव को शीघ्र ही सड़क सुविधा से जोड़ने का प्रयास किया जाएगा,ताकि लोगों को घर द्वार पर यातायात की सुविधा प्राप्त हो। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार सड़क शिक्षा स्वास्थ्य को अपनी प्राथमिकता में शामिल कर प्रदंेश के विकास को गति प्रदान कर रही है। विधानसभा उपाध्यक्ष अपने चंबा प्रवास के दौरान 14 तारीख को खजियार का दौरा करेंगे। 15 को कोटी में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगें। विधानसभा उपाध्यक्ष 18 जुलाई को बैरागढ़ राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला में अंडर-14 वर्ष के छात्र वर्ग की खेलकूद प्रतियोगिता का विधिवत समापन करेंगे। तदोपरांत महिला गृहिणी सुविधा योजना के तहत बैरागढ़ में लाभार्थियों को गैस कनेक्शन वितरित करेंगे। इसके बाद चामुंडा माता बैरागढ़ के नवनिर्मित मंच का विधिवत उद्घाटन करेंगे। हंसराज का रात्रि ठहराव बैरागढ़ में होगा। 19 जुलाई को ग्राम पंचायत देवीकोठी में मुख्य सड़क से डरोयाला तक निर्मित होने वाली सड़क का शिलान्यास करेंगे। और ग्राम पंचायत घुलेई का दौरा कर लोगों से मुलाकात करेंगे। हंसराज 20 जुलाई को चामुंडा माता बैरागढ़ में आयोजित होने वाले वार्षिक जातर मेला में सम्मिलित होंगे।