हाफिज सईद पर घर में घिरे ट्रंप

आतंकी पर अधूरी जानकारी वाला ट्वीट, हाउस फॉरेन अफेयर्स कमेटी ने सुधारी गलती

वाशिंगटन – अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप खूंखार पाकिस्तानी आतंकवादी और मुंबई हमले के मास्टरमाइंड हाफिज सईद की गिरफ्तारी पर नादानी भरे ट्वीट कर घर में ही घिर गए। अमरीकी संसद के निचले सदन प्रतिनिधि सभा (हाउस ऑफ रिप्रजेंटेटिव) की विदेश मामलों की स्टैंडिंग कमेटी ने हाफिज को लेकर ट्रंप को कुछ तथ्यों से रू-ब-रू कराया। हाउस फॉरन अफेयर्स कमेटी ने ट्रंप के ट्वीट को रिट्वीट करते हुए लिखा कि आपकी जानकारी के लिए, पाकिस्तान उसे 10 वर्षों से खोज नहीं रहा था। वह आजाद था और दिसंबर 2001, मई 2002, अक्तूबर 2002, अगस्त 2006 में दो बार, दिसंबर 2008, सितंबर 2009 और जनवरी 2017 में गिरफ्तार और रिहा हुआ। आखिर में लिखा है कि उसे दोषी ठहराए जाने तक इंतजार कीजिए। दरअसल, ट्रंप ने हाफिज की गिरफ्तारी के बाद बुधवार को ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने कहा कि 10 वर्षों की तलाश के बाद मुंबई आतंकी हमलों का तथाकथित मास्टरमाइंड पाकिस्तान में गिरफ्तार हो गया है। इस ट्वीट से लगता है कि ट्रंप शायद इस बात से वाकिफ नहीं हैं कि हाफिज सईद 10 वर्षों से कहीं छिपा नहीं था, बल्कि पाक में ही आजाद घूम रहा था।