हिमाचल के मानसिक स्वास्थ्य में होगा सुधार

 प्रदेश में मेंटल हैल्थ केयर को सुदृढ़ करने की योजना

 शिमला  —अब प्रदेश में मेंटल हैल्थ केयर और सख्त होगा। अतिरिक्त मुख्य सचिव स्वास्थ्य की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन किया गया। इसके लिए एक्ट-2017 के अनुरूप नियम बनने के  निर्देश जारी किए गए हैं। बैठक में मेंटल हैल्थ केयर एक्ट- 2017 के अनुरूप नियम बनने के लिए निदेशक चिकित्सा शिक्षा डा. रवि शर्मा की अध्यक्षता में उपसमिति का गठन करने का प्रस्ताव भी पारित किया गया है। समिति एक माह में अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी। जानकारी के मुताबिक मिशन निदेशक राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, संयुक्त सचिव गृह, वित्त व कानून को मानसिक स्वास्थ्य प्राधिकरण का सदस्य मनोनीत करने के प्रस्ताव को भी स्वीकृति दी गई है। सभी जिलाधीश व सीएमओ अपने-अपने जिला में मानसिक स्वास्थ्य केंद्रों को चिन्हित करेंगे व मानसिक स्वास्थ्य प्राधिकरण से पंजीकृत करने को कहेंगे। बैठक में फैसला लिया गया कि प्रदेश के सभी नशामुक्ति केंद्र मानसिक स्वास्थ्य प्राधिकरण में पंजीकृत होंगे। इसके बाद सभी केंद्रों पर नज़र भी रखी जाएगी।