हिमाचल में भी हो शराबबंदी

 ठाकुर तारा, सुंदरनगर

पहाड़ी राज्य हिमाचल एक बेहद ही शांति प्रिय प्रदेश है, लेकिन यह बात चिंतनीय है कि नशे की बदौलत पहाड़ में भी अपराध ने पैर पसार लिए हैं। शराब हिमाचल प्रदेश में महंगी होने पर भी खूब बिक रही है। राज्य सरकार को इससे राजस्व प्राप्त होता है, शायद इसलिए इस पर अंकुश लगाने का प्रयास नहीं किया जाता। शराब पी कर गाड़ी चलाने की वजह से कितनी ही जिंदगियां सड़कों पर हमेशा के लिए सो जाती हैं। जिस तरह से बिहार, गुजरात जैसे राज्यों में शराबबंदी की गई है, ठीक उसी तरह हिमाचल में भी शराबबंदी की जानी चाहिए। इससे सड़क दुर्घटनाओं और अपराधों में भी कमी आएगी।